स्पोर्ट्स डेस्क : अबुधाबी टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस बंगाल टाइगर्स के कप्तान और आइकन नियुक्त हुए है. डु प्लेसिस ने एक विज्ञप्ति में बोला कि ये रोमांचक फॉर्मेट है और लीग में दुनिया के बेहतरीन प्लेयर्स के साथ खेलने का मुझे इंतजार है. उन्होंने बोला कि क्रिकेट के लिए ये रोमांचक समय है.
डु प्लेसिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिये 69 टेस्ट, 143 वनडे और 50 टी20 खेले हैं. वो तीनों फॉर्मेट में टीम के कप्तान भी रहे हैं. लीग 19 नवंबर से 2 दिसंबर तक अबुधाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम पर होगी.
फाफ डु प्लेसिस अगले महीने यूएई में होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में भी नजर आएंगे. प्लेसिस चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है. हालांकि, इसकी संभावना अधिक नहीं है कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिले.