अन्तर्राष्ट्रीय

अर्जेंटीना : उपराष्ट्रपति पर जानलेवा हमले की नाकाम कोशिश

ब्यूनस आयर्स : अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज पर जानलेवा हमले की खबर सामने आई है। हालांकि, इस हमले में वह बाल-बाल बच गईं। जानकारी के मुताबिक, क्रिस्टीना के घर के बाहर ही एक व्यक्ति ने उन पर पिस्टल तान दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

स्थानीय समयानुसार यह घटना रात करीब साढ़े नौ बजे हुई। कहा जा रहा है कि जैसे ही हमलवार ने उपराष्ट्रपति पर पिस्टल तानी, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पीछे धकेल दिया, जिससे वह बाल-बाल बच गईं। सुरक्षाकर्मियों ने हमलवार को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, हमलावर ब्राजील मूल का बताया जा रहा है। देश के वित्त मंत्री सर्जियो मस्सा ने इस घटना को हत्या की कोशिश बताया है।

स्थानीय टेलीविजन चैनलों पर जारी वीडियो में दिख रहा है कि फर्नांडीज अपने घर के बाहर अपने समर्थकों से घिरी हुई हैं और अपनी गाड़ी से बाहर निकल कर लोगों से मुलाकात कर रही है, लेकिन इस बीच एक शख्स पिस्तौल की तरह दिखने वाली चीज को उपराष्ट्रपति की ओर बढ़ाता है और उनके बेहद करीब जाकर फायर कर देता है.

फायरिंग की वजह से उपराष्ट्रपति थोड़ा नीचे झुक जाती हैं, लेकिन उनकी जान को कोई खतरा नहीं है. हालांकिउन पर हुई फायरिंग से आसपास के लोगों में हलचल बढ़ जाती है.

हालांकि हमलावर शख्स की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन उसे हमला करने के महज कुछ ही सेकंड में हिरासत में ले लिया गया. फायरिंग की यह घटना अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के रेकोलेटा इलाके में हुई.

स्थानीय केबल समाचार चैनल C5N के अनुसार, सुरक्षा मंत्री एनीबाल फर्नांडीज ने कहा, “एक व्यक्ति जिसकी पहचान उसके करीबी लोगों ने की, जिसके पास बंदूक थी, उसे (उपराष्ट्रपति के) सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है.”

मंत्री ने यह भी कहा कि जब तक जांच अधिक नहीं हो जाती, वह ज्यादा कुछ नहीं कह सकते. बंदूक असली थी या नहीं, इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे कई वीडियो से पता चलता है कि पिस्तौल ने फर्नांडीज के चेहरे को करीब-करीब छू लिया था.

Related Articles

Back to top button