अपराधटॉप न्यूज़फीचर्डबिहारब्रेकिंगराज्य

जेल गेट पर तैनात गृह रक्षक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली

जेल गेट पर तैनात गृह रक्षक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली

छपरा: मंडल कारा के मुख्य गेट पर तैनात गृह रक्षक को अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की देर रात में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

गृह रक्षक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह रामाशंकर यादव बताया गया है। मंडल कारा अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि गृह रक्षक रामाशंकर यादव जेल के बाहरी मेन गेट पर तैनात थे।

इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने आकर गोलीबारी कर दी, जिसमें गृह रक्षक को पैर तथा हाथ में गोली लगी है। घटना की सूचना रात में ही भगवान बाजार थाना की पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। गोली मारने वाले अपराधियों के बारे में अब तक पता नहीं चल सका है और ना ही किसी की गिरफ्तारी हुई है। हालांकि जेल गेट तथा मुख्य सड़क पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला जा रहा है और अपराधियों की पहचान तथा गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़े: फिर चला प्रशासन का बुलडोजर, बदमाश रघुवीर के अवैध निर्माण को किया ध्वस्त 

जेल के मेन गेट पर तैनात गृह रक्षक को अपराधियों के द्वारा गोली मारकर घायल करने की घटना पुलिस के लिए खुली चुनौती के रूप में है। जिले में पिछले एक पखवाड़े से लगातार अपराध की घटनाएं हो रही है और अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ चुका है।

एक सप्ताह पहले गङखा में अपराधियों ने एक साथ गोली मारकर एक ही परिवार के तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, जबकि उसके एक दिन पहले इसुआपुर में अपराधियों ने चार लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया था।

उसके ठीक एक दिन पहले यानी 20 नवंबर को मांझी में छठ पूजा के दौरान अपराधियों ने छठ घाट पर अंधाधुंध फायरिंग कर 6 लोगों को घायल कर दिया था। चार दिन पहले अवतार नगर थाना क्षेत्र में सेंट्रल बैंक के एक कर्मचारी को अपराधियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया तथा उसकी बाइक लूट ली थी।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

 

 

Related Articles

Back to top button