फैजाबाद रेलवे स्टेशन अब कहलायेगा ‘अयोध्या कैंट’, CM योगी आदित्यनाथ ने दी मंजूरी
लखनऊ: फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब अयोध्या कैंट कर दिया है। बता दें, कुछ महीनों पहले इस संदर्भ में प्रस्ताव भेजा गया था जिसे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी दे दी है। दरअसल राम मंदिर मॉडल के अनुसार ही अयोध्या रेलवे स्टेशन को भव्यता दी जा रही है। उसी प्रस्ताव के साथ अयोध्या से सटे जिला दरियाबाद बाराबंकी पर सुविधाएं बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था। भाजपा के सांसद लल्लू सिंह के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दी है।
शनिवार को वाराणसी पहुंचे लखनऊ के डीआरएम ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फैजाबाद स्टेशन का नाम अयोध्या कैंट होगा। अयोध्या, अयोध्या कैंट और रामघाट स्टेशनों को विकसित भी किया जाएगा। डीआरएम का कहना है कि इससे अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को आसानी होगी। डीआरएम ने बताया कि रेलवे की ओर से अयोध्या के स्टेशनों को कुछ इस तरह विकसित करने की योजना बन रही है कि स्टेशन से ही श्रदालुओं को अयोध्या के धार्मिक महत्व का एहसास हो सके।
इससे पहले फैजाबाद जिले का नाम बदला गया था। फैजाबाद जिले को अयोध्या कर दिया गया था। अब रेलवे स्टेशन का नाम बदला गया है। यूपी सरकार कई और जगहों का नामकरण कर चुकी है। इनमें कई जिले शामिल हैं। वहीं, मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम पंडित दीनदयाल दयाल उपाध्याय किया गया था।