फेक वीजा पासपोर्ट पर लगा जा रहे थे कैनडा, सीआईएसएफ ने दबोचा
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ ने दो यात्रियों को पकड़ा है, जो अपने पासपोर्ट पर फर्जी वीजा लगाकर कैनडा जाने की कोशिश में थे। पकड़े गए यात्रियों की पहचान संकिर्थ मामुनी वैंकट और सुगुमार कमालाकनन के रूप में हुई है। दोनों एयर कैनडा की फ्लाईट से टोरंटो जाने वाले थे।
सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया कि दोनों शनिवार रात 10.30 में आईजीआई के टर्मिनल थ्री पर पहुंचे थे। उन्हें रात 12.30 में उड़ान भरने वाली कैनडा एयर की फ्लाईट संख्या एसी-43 से टोरंटो के लिए उड़ान भरनी थी। इस दौरान इस दौरान बल के सर्विलांस और इंटेलिजेंस की टीम को दोनों की हरकतें संदिग्ध लगी। इसके बाद टीम ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
उनके दस्तावेजों की जांच करने के दौरान पासपोर्ट पर चिपका कैनडा का वीजा स्टीकर नकली लगा। जब स्टीकर की जांच की गई तो वह नकली निकला। पूछताछ करने पर वह कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद दोनों को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ फर्जीवाड़े की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।