पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक टीवी पत्रकार लापता, परिवार ने अपहरण का आरोप लगाया
इस्लामाबाद. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का सार्वजनिक रूप से समर्थन करने वाले एक प्रतिष्ठित पाकिस्तानी टीवी पत्रकार लापता हो गये हैं। यह जानकारी पुलिस, पत्रकार के परिवार और उनके चैनल ने दी है। सामी अब्राहिम के लापता होने की जानकारी सबसे पहले बुधवार रात पुलिस के एक ट्वीट से सामने आई। इससे कुछ घंटे पहले ही वह लापता हो गये थे। उनके परिवार ने और कराची स्थित स्वतंत्र चैनल बीओएल टेलीविजन ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उनका अपहरण कर लिया गया है।
अब्राहिम लंबे समय से सार्वजनिक रूप से इमरान खान के बाद प्रधानमंत्री बने शहबाज शरीफ की सरकार का विरोध करते रहे हैं। बीओएल टीवी ने दावा किया कि अज्ञात लोग बुधवार को अब्राहिम को अपने साथ ले गये। अब्राहिम के भाई अली रजा ने पुलिस में शिकायत की है और दावा किया है कि चार वाहनों में सवार आठ लोगों ने दफ्तर से अपने घर लौट रहे उनके भाई की कार रोकी और उन्हें अपने साथ ले गये। उनके चालक को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया।
अब्राहिम की गुमशुदगी से दो सप्ताह पहले ही एक और खान समर्थक टीवी पत्रकार इमरान रियाज लापता हो गये थे। पाकिस्तान की पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने की बात से इनकार किया था।