बिहारराज्य

महाकुंभ से लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, एक की मौत, 4 लोगों की हालत गंभीर

Buxar Road accident: बिहार के बक्सर जिले में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक ऑल्टो कार और तेज रफ्तार बोलेरो में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑल्टो कार सवार एक शख्स की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये सभी कुंभ स्नान (Mahakumbh 2025) कर वापस लौट रहे थे। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ऑल्टो कार के उड़े परखच्चे
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा गोला के पास की है। मृतक की पहचान छपरा जिले के नगर थाना क्षेत्र में दहियांवा गांव निवासी धीरेन्द्र सिंह सिंह के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि ऑल्टो कार में सवार सभी लोग प्रयागराज से वापस छपरा लौट रहे थे तभी बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चौसा गोला समीप सामने से आ रही बोलेरो और ऑल्टो कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑल्टो कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में ऑल्टो कार सवार धीरेन्द्र सिंह की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, घटना के बाद बोलेरो में सवार लोग मौके से फरार हो गए।

जांच में जुटी पुलिस।। Bihar Police
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, घायलों में मृतक की पत्नी नीतू देवी, अशोक सिंह, रविन्द्र नाथ पाण्डेय व उनकी पत्नी उषा देवी शामिल है। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मृतक के परिजनों को दुर्घटना की सूचना फोन द्वारा कर दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button