कार हादसे में घायल हुए फेमस गोल्फर टाइगर वुड्स, पैरों में कई जगह फ्रैक्च्रर
स्पोर्ट्स डेस्क : फेमस दिग्गज गोल्फर अमेरिका के टाइगर वुड्स को अमेरिका के लॉस एंजिल्स में हुए सड़क हादसे में काफी ज्यादा चोट लगी है. दुर्घटना में चोटिल वुड्स के पैरों में कई जगह फ्रैक्चर हुए हैं और हादसे के तुरंत बाद उनको ऐंबुलेंस से अस्पताल में एडमिट करके ऑपरेशन किया गया.
इस बारे में लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट ने बोला कि दुर्घटना के बाद वुड्स को कार से बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और उस टाइम वुड्स कार में अकेले थे जबकि कार को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
वैसे लोग ये भी कह रहे है कि काफी तेज गति से कार चला रहे वुड्स की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई है. वैसे विश्व के सर्वश्रेष्ठ गोल्फरों में शुमार टाइगर वुड्स 15 प्रमुख गोल्फ चैंपियनशिप जीत चुके हैं.
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने टाइगर वुड्स के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल लिखा कि, वुड्स को गोल्फ की दुनिया का GOAT (Greatest of All Time) बताया.
उन्होंने पीठ दर्द को देखते हुए गत जनवरी में पांचवीं बार ऑपरेशन कराया था और ये कहा गया था कि ऑपरेशन सफल रहा था और वो जल्दी ही फिट होकर खेल के मैदान में आयेंगे लेकिन अब ऐसा लंबे टाइम तक खेल पाना संभव नहीं होगा.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos