नयी दिल्ली। हिंदी के प्रसिद्ध लेखक एवं सम्पादक प्रेम भारद्वाज का कल रात अहमदाबाद में मस्तिष्क घात के कारण निधन हो गया। वह 55 वर्ष के थे और करीब एक साल से कैंसर से पीड़ित थे। उनकी पत्नी का कुछ साल पहले निधन ही हो गया था। उनकी कोई संतान नहीं थी।
पांच अगस्त 1965 में बिहार के छपरा जिले के विक्रम कौतुका गांव में जन्में श्री भारद्वाज ‘भवन्ति‘,‘पाखी’ और ‘सन्डे पोस्ट’ के संपादक थे। पिछले साल वे कैंसर से ग्रस्त हो गए। उसके बाद वे इलाज के लिए अहमदाबाद चले गए। वह पिछले 20 वर्षों से दिल्ली में रह रहे थे। बिहार के पटना विश्वविद्यालय से हिंदी में एम ए करने के बाद वह आजीविका की तलाश में आये और यहीं पत्रकारिता करने लगे।