प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी पहुंचे बद्री-केदारनाथ, की पूजा-अर्चना
देश के मशहूर उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरूवार को बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम पहुंचकर दर्शन किए। मुकेश अंबानी सुबह पहले भगवान बदरी विशाल के दर्शन के लिए पहुंचे। इसके बाद वह केदानाथ धाम गए। दोनों धामों में पूजा अर्चना कर उन्होंने भगवान बदरीविशाल और बाबा केदार से विश्व कल्याण की प्रार्थना की। उद्योगपति ने बदरी केदार मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये दान स्वरूप दिए।