उत्तर प्रदेशराज्यवाराणसी

मंत्री रवीन्द्र जायसवाल के बेटे की शादी में लगा नामचीन हस्तियों का जमावड़ा

पीएम मोदी व सीएम योगी सहित कई माननीयों ने आयुश व अक्षता को दीं शुभकामनाएं

सुरेश गांधी

वाराणसी : स्टांप शुल्क एवं पंजीयन रजिस्टर राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल के इकलौते पुत्र आयुश जायसवाल का शादी नागपुर की अक्षता से 6 फरवरी मंगलवार को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शाही अंदाज में हुई। शनिवार को बाबतपुर स्थित लारा रिसार्ट में आयोजित रिशेप्सन में मंत्री, विधायक, सांसद, राजनीति, सामाजिक व प्रशासनिक सहित कई जानीमानी हस्तियों ने शिरकत की। इस मौके पर लोकगीत गायिका मैथिली ठाकुर ने बड़ा सम गायिका मैथिली ठाकुर ने ’राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी…’, सहित दर्जनभर से अधिक गीतों के जरिए दर्शकों को मदहोश कर दिया। कलाकारों के गीत-संगीत और नित्य ने सब का मन मोह लिया। लेजर लाइट से पूरा परिसर रंग-बिरंगी रंगों में डूब गया। लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इधर, पुलिस ने भी मेहमानों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। मेहमानों के रहने और खाने-पीने का खास इंतजाम किए गए थे।

‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी…’ सुनाकर मैथिली ठाकुर ने बांधा समा

इस मौके पर लोगों ने वर-वधू को अपना आशीर्वाद दिया और बाबा विश्वनाथ से सुखमय जीवन की मंगल कामना की. पीएम मोदी एवं सीएम योगी ने भी आयुश व अक्षता को शादी की शुभकामनाएं दी हैं. समारोह में मंगल गीत गूंजते रहे। बता दें, आयुश जायसवाल की शादी नागपुर निवासी अरुण जायसवाल की बेटी अक्षता से पूरे धूमधाम से हुई। आयोजन को लेकर पूरा जायसवाल परिवार बेहद खुश है। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, रेशम मंत्री राकेश सचान, महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री सुधीर भाऊ, मुंगटीवार, आयुश मंत्री दयाशंकर दयालू मिश्रा, मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन, जिलाधिकारी एस राजलिंगम सहित कई मंत्री, विधायक, एमएलसी व हजारो की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहकर वर-वधू को आर्शीवाद दिया।

Related Articles

Back to top button