पंजाब
ट्रक की चपेट में आने से किसान की मौत, सदमे में परिवार
राजपुरा : बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव जंडवाला बठिंडा निवासी मेजर सिंह 75 शम्भू बॉर्डर पर लगाए जा रहे किसान यूनियन के धरने में भाग लेने के बाद गगन चौक पर खड़ा था कि तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।
उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी इलाज को राजपुरा चंडीगढ़ रोड पर स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने चैक करने के बाद मृत करार दे दिया। इस पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज गिरफ्तार कर लिया।