अपराध

धारदार हथियार से किसान की हत्या, खेत में मिला शव

धारदार हथियार से किसान की हत्या, खेत में मिला शव, केस दर्ज
धारदार हथियार से किसान की हत्या, खेत में मिला शव, केस दर्ज

ककवन थाना क्षेत्र में खेत पर फसल की रखवाली कर रहे किसान की धारदार हथियार से चेहरा व सिर कूचकर हत्या कर दी गई। गुरुवार को घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ककवन में रहने वाले 58 वर्षीय खुशीलाल कुशवाहा अपनी 12 बीघा भूमि पर खेती करता था। इसके साथ ही वह राजमिस्त्री का काम कर लेता था। चार साल पहले पत्नी नन्ही की मौत के बाद उसके परिवार में विवाहित बेटा लालजीत, अविवाहित बेटा शिवपाल और बेटी मोहिनी हैं। किसान एक बेटी की शादी कर चुका था।

मृतक के भाई राजू ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात को खुशीलाल गहदेवा रोड के किनारे गांव से एक किलोमीटर दूर खेत पर धान की कटी फसल की रखवाली करने गया था। गुरुवार को जब वह घर वापस नहीं लौटा तो बेटी मोहिनी पिता को देखने खेत गई। पेड़ के नीचे जमीन पर चारपाई में लगे बिस्तर पर पिता का रक्तरंजित शव देखा तो घबरा कर चीख निकल गई।

बेटी भागकर गांव पहुची और परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। घटना का पता चलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस नें फॉरेंसिक टीम के साथ जांच कर साक्ष्य को जुटाया।

थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या के पीछे किसी से भी रंजिश न होने की बात सामने आ रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button