खेत की रखवाली करते किसान पर सांड़ ने किया हमला, मौत
आगरा: आगरा के ताना ताजगंज के महुआ खेड़ा में गुरुवार रात को किसान राकेश यादव पर खेत की रखवाली करते समय सांड़ ने हमला कर दिया। उन्हें जमीन पर पटक-पटककर मार डाला। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि पशु पहले भी हमला कर चुके हैं। इसके बावजूद नगर निगम पकड़ नहीं रहा है।
महुआ खेड़ा निवासी राकेश यादव (45) गुरुवार की रात को खेत पर बाजरे की फसल की रखवाली कर रहे थे। रात में एक सांड़ खेत पर आ गया। परिजनों के मुताबिक, सांड़ फसल को नुकसान पहुंचाने लगा। राकेश ने लाठी दिखाकर उसे भगाने की कोशिश की।
मगर, सांड़ नहीं जा रहा था। अचानक उसने राकेश पर हमला कर दिया। उनको सींग से उठाकर पटक दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राकेश को कई बार जमीन पर पटक दिया, जिससे वह घायल हो गए।
ये भी पढ़ें: अब तक विश्व में कोरोना संक्रमित तीन करोड़ 32 लाख 43 हजार लोग ठीक हुए
खेतों में रखवाली कर रहे कुछ ग्रामीणों ने सांड़ को भगाया। इसके बाद परिजन राकेश को गंभीर हालत में शहीद नगर स्थित एक अस्पताल में लेकर गए, जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। बाद में ट्रांसयमुना कॉलोनी स्थित अस्पताल लेकर आए, जहां राकेश की मौत हो गई। राकेश के परिवार में पत्नी विमला देवी के अलावा दो बेटे और दो बेटियां हैं।
ग्रामीणों का कहना था कि सांड़ गांव में झुंड बनाकर खेतों में घुस जाते हैं। फसल को बर्बाद कर देते हैं। इन्हें रोकने के लिए रात भर खेतों की रखवाली करनी पड़ती है। नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत भी की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
शहर और देहात में बंदर और सांड़ पहले भी हमला कर चुके हैं। कई लोगों की जान जा चुकी है। सिकंदरा, शाहगंज, छत्ता, हरीपर्वत, एत्माद्दौला में लोग मर चुके हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।