ठंड में भी यूपी गेट पर बेखौफ डटे हैं किसान, दिल्ली आवागमन करने वाले परेशान
गाजियाबाद: नए कृषि कानून के विरोध में यूपी गेट पर किसानों का आन्दोलनरत किसानों पर बढ़ती सर्दी का भी कोई असर नहीं दिख रहा है और वे आज ग्यारहवें दिन भी यूपी गेट पर पूरे जोश खरोश के साथ डटे रहे।
आंदोलनरत किसान दिनभर आगामी आठ दिसम्बर को घोषित बंद की कामयाबी के लिए मंथन करते दिखायी दिए। दूसरी ओर आन्दोलन के कारण गाजियाबाद से दिल्ली आने जाने वाले लोग आज भी परेशान रहे और उन्हें सुरक्षा बल वैकिल्पक रास्तो ंसे जाने के लिए अनुरोध करते रहे।
मंथन बैठक में असामाजिक तत्वों से सावधान रहने की सलाह
मंथन बैठक में किसानों ने अपने किसान साथियों को यह भी आगाह किया है कि कुछ असामाजिक तत्व आन्दोलन में घुसपैठ कर माहौल खराब कर सकते हैं, इसलिए उनकी साजिश को किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने देना है।
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि किसानों का आन्दोलन शुद्ध रूप से अराजनीतिक है। इसमें यदि कोई राजनीतिक नेता आन्दोलन स्थल पर आता है तो हम उनका विरोध नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यह भारतीय संस्कृति है कि आगन्तुकों का हमेशा मेजबान स्वागत करते हैं ।
There's always some emotion i try and capture while telling a story visually and here it is the calm and chaos as the Indian farmers stay strong , peaceful and loud#SinghuBorder #Farmlaws #Farmers #FarmerPolitics #FarmBills2020 https://t.co/BaeQ8qgHRR
— raghav kakkar (@raghavKakkar30) December 6, 2020
कृषि कानूनों की जानकारी को हाइवे पर खोली लाइब्रेरी
आन्दोलन के ग्यारहवें दिन की खास बात यह रही कि नये कृषि कानूनों की कथित खामियों के बारे में जानकारी देने के लिए किसान परिवारों के पढे़ लिखे युवको़ ने हाईवे-9 पर ही फील्ड लाइब्रेरी खोल दी है।
इस लाइब्रेरी को संचालित करने वाले राजीव चौधरी का कहना है कि आन्दोलन स्थल पर कुछ ऐसे लोग आ रहे हैं जो नये कृषि कानून के बारे में जानना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने आन्दोलन स्थल पर यह लाइब्रेरी शुरू की है।
यह भी पढ़े:- जदयू विधायक बलियावी को छोटा शकील के भाई ने पाकिस्तान से दी धमकी – Dastak Times
आन्दोलन स्थल पर किसानों के मोबाइल चार्ज करने के लिए कुछ उत्साही युवकों ने अपने ट्रैक्टर पर सोलर पैनल लगा दिया है। किसानों का कहना है कि मोबाइल चार्ज न होने के कारण उन्हें संवाद करने में काफी परेशानी हो रही थी, इसलिए मोबाइल चार्ज रकने की यह व्यवस्था की गयी है।
आंदोलन तक निशुल्क लंगर चलेगा
आन्दोलनरत किसानों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली गुरुद्वारा प्रबन्ध समिति ने व्यापक व्यवस्था की है। कमेटी के जनरल सेक्रेटरी हरमीत सिंह कालका ने बताया कि आन्दोलन जब तक चलेगा, यहां पर निशुल्क लंगर चलता रहेगा।
दूसरी तरफ आठ दिसम्बर को आहूत भारत बन्द को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कडे़ बन्दोबस्त किये हैं। किसान बाजारों को बन्द कराने के लिए किसी प्रकार की हिंसा न करें इसके लिए सुरक्षा के व्यापक बन्दोबस्त किये गये हैं।
बंद को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त
जिलाधिकारी डा. अजय शंकर पांडेय ने बताया कि आठ दिसम्बर को चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। दूसरी तरफ व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष व दर्जा प्राप्त मंत्री अशोक गोयल ने आरोप लगाया है कि किसान आन्दोलन में कुछ देश विरोधी लोग भी घुसपैठ कर चुके हैं और आन्दोलन की आड़ में वे दंगा करना चाहते हैं। उन्होंने गाजियाबाद के सभी व्यापारियों से अपील की है कि वे आठ दिसम्बर को अपने व्यापार व व्यवसाय को स्वतंत्र होकर चलाएं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।