राज्यराष्ट्रीय

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के समर्थन में पहुंचे किसानों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए

नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती संघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवानों के समर्थन में दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचे किसानों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए ।

पहलवानों को अपना समर्थन देने वाले किसान उनके विरोध में शामिल होने के लिए हरियाणा और पंजाब से आए थे। पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें किसान धरना स्थल से घसीटते हुए बेरिकेड्स हटाते नजर आ रहे हैं। रविवार को किसानों, पहलवानों और खाप पंचायतों के बीच हुई बैठक के बाद सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया था। उन्होंने कहा था कि अगर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे इस संबंध में एक “महत्वपूर्ण निर्णय” लेंगे।

ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में अपना सिक्का जमा चुके बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट जैसे प्रमुख भारतीय पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच, पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) प्रणव तायल ने कहा कि कोई झड़प नहीं हुई और पुलिस प्रदर्शनकारियों को सुविधा दे रही है और शांतिपूर्ण प्रदर्शन सुनिश्चित कर रही है।

Related Articles

Back to top button