कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने डाला रेलवे ट्रैक पर डेरा
मेरठ, 18 फरवरी (दस्तक टाइम्स) : कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर गुरुवार को देशभर में किसानों ने रेल रोको आंदोलन चलाया। मेरठ कैंट स्टेशन पर भी किसानों ने चार घंटे तक ट्रैक पर धरना देकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान कैंट स्टेशन छावनी में तब्दील रहा।
कृषि कानूनों की वापसी की मांग करते हुए भाकियू ने पूरे देश में गुरुवार को दोपहर 12 से चार तक अपने-अपने जिलों में रेलवे ट्रैक पर धरना देने ऐलान किया था। मेरठ में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी और जिला प्रवक्ता बबलू जटौली के नेतृत्व में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर मेरठ कैंट स्टेशन पर पहुंचे। इस दौरान एएसपी सूरज राय और एसीएम सुनीता सिंह सहित कई थानों की फोर्स कैंट स्टेशन पर मुस्तैद रही। जिसके चलते कैंट स्टेशन छावनी में तब्दील रहा। पुलिस की मौजूदगी में ही किसानों ने नारेबाजी करते हुए प्लेटफार्म नंबर एक के रेलवे ट्रैक पर धरना दे दिया। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि चाहे उनके ऊपर से ट्रेन गुजर जाए वह शाम चार बजे से पहले वहां से नहीं हटेंगे किसानों के हंगामे के देखते हुए स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म के रास्ते से निकाला गया। इस मौके पर राजकुमार, सचिन, राजेन्द्र, संजय सिंह, मनोज, मनीष आदि मौजूद रहे।
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos