टॉप न्यूज़फीचर्डलखनऊ

किसान सम्मान निधि योजना से बदलेगी किसानों की हालत: राम नाईक

लखनऊ: भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” योजना के विधिवत शुभारंभ के अवसर पर एक वृहत किसान मेले का उदघाटन यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने किया. उन्होंने अपने उद्घाटन उद्बोधन में कहा कि इस योजना से 12 करोड़ किसानों को लाभ होने वाला है यह लाभ उन किसानों को मिलेगा जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है. इसके अंतर्गत एक वर्ष में तीन किस्तों में कुल रु. 6000 (प्रत्येक किस्त में रु. 2000) मिलेगा जो किसानों के खाते में सीधे जाएंगे.

भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान  में “हुआ किसान मेले का उदघाटन

हम 1947 के आजादी के समय से गेहूं का आयात करते थे लेकिन किसानों की मेहनत से अब हम गेहूं निर्यात करने की स्थिति में हैं. अब भारत सरकार ने गन्ने के रस से एथेनाल बनाने कि अनुमति प्रदान कर दी है जिससे गन्ना किसानों कि आय बढ़ने के साथ 10 प्रतिशत एथेनाल का पेट्रोल के साथ सम्मिश्रण का लक्ष्य भी पूरा हो जाएगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जगत प्रकाश नड़ड़ा (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, भारत सरकार) ने भारत सरकार द्वारा कृषि विकास के लिए चलाई जा रही विभन्न योजनाओं कि जानकारी दी तथा किसानों को प्रेरित किया कि वह सभी योजनाओं का पूरा लाभ उठाए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “मन की बात” का किया गया सीधा प्रसारण

कार्यक्रम के आरंभ में संस्थान के निदेशक डॉ. अश्विनी दत्त पाठक ने संस्थान द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला.  इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “मन की बात” को प्रसारित किया गया तथा प्रधानमंत्री महोदय द्वारा गोरखपुर में “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” योजना के विधिवत शुभारंभ का सजीव प्रसारण भी किया गया. इसके उपरांत प्रधानमंत्री के द्वारा दिये संदेशों पर चर्चा हुई तथा गन्ना खेती एवं कृषि में अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु वैज्ञानिकों द्वारा तकनीकी जानकारी दी गई. किसान मेला में  भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, कृषि विज्ञान केंद्र, लखनऊ के साथ सोलिडेयर इत्यादि जैसे विभिन्न कृषि यंत्र निर्माताओं, कीटनाशी रसायन एवं बीज निर्माताओं द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन भी किया गया. किसान मेला में लगभग 600 से अधिक किसानों ने भाग लिया। इस दौरान 11 किसानों को उत्तम खेती करने हेतु एवं 3 प्रदर्शनी स्टाल को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. अखिलेश कुमार दुबे (अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केंद्र, लखनऊ) ने किया. कार्यक्रम का समापन डॉ एसएन सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद हुआ.

Related Articles

Back to top button