पंजाब

मंडियों में फसल लेकर आने वाले किसानों को तय समय पर हो फसल का भुगतानः दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश की मंडियो में रबी फसल लेकर आ रहे किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। मंडियों से फसल खरीद के साथ-साथ उठान कार्य को तीव्र गति से किया जाए व किसानों की पेंमेट उनके खातों में तय समय में डाली जाए।
दुष्यंत चौटाला यहां रबी फसल खरीद व खराब फसलों की गिरदावरी को लेकर सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत कर रहे थे। उप मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसल की गिरदावरी क्षतिपूर्ति सहायकों के सहयोग से इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

उन्होंने कहा कि संबंधित उपायुक्त अपने जिलों में खराब हुई फसल को वेरिफाई करके सारा डाटा ऑनलाइन फीड कर जल्द से मुख्यालय पर भिजवाएं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार ने बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी कराने का फैसला किया था। सरकार की तरफ से मई महीने तक किसानों को खराब हुई फसल का मुआवजा देने के निर्देश भी दिए गए हैं। प्रदेश सरकार किसानों को अविलंब राहत देना चाहती है, इसी के चलते फसलों को हुए नुकसान के जल्द आकलन के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। फसलों को हुए नुकसान की भरपाई सुनिश्चित करने के लिए गिरदावरी की प्रक्रिया तेजी से की जाए ताकि जल्द किसानों को नुकसान की भरपाई की जाए।

उन्होंने सभी उपायुक्तों को कहा कि अगर किसी भी जिले की अनाज मंडी में कोई भी समस्या आ रही है तो उपायुक्त उसकी भी जानकारी अवश्य दें। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने सभी संबंधित उपायुक्तों से हर जिले की रबी फसल खरीद की जानकारी ली। इस अवसर पर सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन.प्रसाद, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के आयुक्त एवं सचिव पंकज अग्रवाल, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक मुकुल कुमार सहित कृषि, हैफेड व एफसीआई के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button