फारूक अब्दुल्ला का पाकिस्तान पर सख्त रुख, कहा- पाकिस्तान सुधरे, वरना भारत जवाब देने को तैयार है

नई दिल्ली: बीते दिनों पहलगाम में हुए हमले के बाद ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान का घेराव किया है। उन्होने पाक के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा कि भारत अब कमजोर नहीं है और जो भी साजिश रचेगा, उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। इसी के साथ फारुख ने पीएम के समर्थन की बात भी कही है।
प्रधानमंत्री मोदी को मिला समर्थन
फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने कहा, “हमने प्रधानमंत्री को पूरा समर्थन दिया है। अब उन्हें जो जरूरी लगे, वह करें। हमें उनसे कोई सवाल नहीं पूछना चाहिए।” उनका कहना है कि देश की सुरक्षा से बड़ा कुछ नहीं है।
पाकिस्तान की साजिशें बार-बार सामने आईं
फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान द्वारा किए कई पुराने हमलों जैसे- मुंबई हमला, पठानकोट और उरी हमले की याद भी दिलाई है। हर बार जब भारत ने जवाब दिया, तो पाकिस्तान दुनिया के सामने सफाई देने लगा। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान को दोस्ती चाहिए, तो उसे अपनी नीतियां बदलनी होंगी, वरना भारत हर हालात के लिए तैयार है।
पहलगाम अटैक ने देश को झकझोर दिया
पुलवामा के बाद पहलगाम में हुआ आतंकी हमला बहुत ही दर्दनाक था। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई। कई परिवार बर्बाद हो गए। किसी की शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। तीर्थ यात्रा करने निकले लोग, गोलियों का शिकार हो गए। इस हमले के बाद देश में गुस्सा है और भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है।