तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने वीडियो पर मचे विवाद पर दी सफाई
नई दिल्ली (New Delhi) . बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने शेयर किए वीडियो पर मचे बवाल पर सफाई दी है. जयदेव का कहना है कि उन्होंने सेलेक्टर्स पर सवाल खड़े नहीं किए हैं, बल्कि वह तो अपने प्रदर्शन का शो-ऑफ कर रहे थे.जयदेव उनादकट ने लिखा कि ये वीडियो मैंने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में अपने शानदार परफॉरमेंस का शो ऑफ करने के लिए डाला था.उनका इरादा किसी का भी अपमान करना या किसी खिलाड़ी की ओर इशारा करना नहीं था.जयदेव ने लिखा कि मेरे वीडियो पोस्ट करने का मतलब इतना था कि मैंने घरेलू सीरीज में जो बल्ले और गेंद से किया उसे लोगों के साथ शेयर कर सकूं क्योंकि ये कहीं पर टेलीकास्ट नहीं होने वाला था.
बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए 16 सदस्यों की टीम की घोषणा की है.इसमें जयदेव का नाम नहीं था.इसके बाद जयदेव ने अपने ट्विटर हैंडल पर बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, साथ ही लिखा था कि एक पेस बॉलर जो बैटिंग कर सकता है.इसी पर बवाल मचा था कि उनका निशाना सीधे चयनकर्ताओं पर था.17 नवंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे.