भारत में तेजी से बढ़ रहा 5G नेटवर्क, मात्र 10 महीने में 3 लाख जगहों तक पहुंची टेक्नोलॉजी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2023/08/5g-1.jpeg)
नई दिल्ली: टेलिकॉम कंपनिया अपने 5 नेटवर्क को लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. भारत में लगातार 5G कनेक्टिविटी पर काम चल रहा है मोबाइल टेक्नोलॉजी में भारत ने बीते 9 साल में काफी अच्छा परफॉर्म किया है. भारत ने खुद 5G मोबाइल टेक्नोलॉजी लॉन्च की है और इसके साथ भारत 6G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.
मोदी सरकार में संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 5G की डेंसिटी का लेटेस्ट आंकड़ा जारी किया है. संचार मंत्री वैष्णव के मुताबिक, 5G लॉन्च होने से लेकर अब तक भारत की 3 लाख साइट्स में 5जी कनेक्टिविटी के इस्तेमाल का फायदा मिल रहा है.
इतनी जल्दी इतने बड़े लेवल पर 5जी मोबाइल सर्विस को केवल 10 महीने में लॉन्च किया है जो अपने आप में तारीफ के काबिल है. टेलीकॉम कंपनियों के इस कदम से भारत दुनिया के हाई टेक देशों में शामिल हो गया है. अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, 5जी लॉन्च होने के 5 महीने के अंदर 1 लाख साइट्स और 8 महीने में 2 लाख साइट्स तक पहुंच गया है.
जियो और एयरटेल की तरह जल्द ही सरकारी कंपनी बीएसएनएल भी अपनी 5जी कनेक्टिविटी पर काम करने वाली है. हाल में बीएसएनएल ने अपने यूजर्स को 4जी सर्विस का फायदा दिया है. इस 2023 सितंबर तक बीएसएनएल की 4G सर्विस देशभर में शुरू हो सकती है. इसके साछ ही सरकार ने टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल को 5जी सर्विस शुरू करने के लिए अगले साल के शुरुआती 3 महीनों का समय दिया है.