FATF ने दिया पाक को आखरी मौका
पाकितान पर आतंकवाद के रवैये को देखते हुए दुनिया में मनी लॉन्ड्रिंग पर नज़र रखने वाली फायनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स (FATF) ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों पर जल्द कार्रवाई करे, वरना उसके खिलाफ 90 दिन के अंदर फैसला लिया जाएगा. जिसके बाद FATF पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में शामिल कर देगा. FATF ने पाकिस्तान को आखिरी मौका दिया है. अमेरिका के दबाव में पाकिस्तान के खिलाफ यह वैश्विक कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को लताड़ चुके हैं. इससे पहले पाकिस्तान ने मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर झूठी कार्यवाही का नाटक कर चूका है और उसके संगठन जमात-उद-दावा की फंडिंग पर रोक की बात भी कह चूका है. उसकी यह कार्रवाई दुनिया की आंखों में धूल झोंकने के लिए थी.
पाकिस्तान पर इस कार्यवाही के परिणाम क्या होंगे जानिए-
FATF 90 दिन में पाकिस्तान को अपनी ग्रे लिस्ट में शामिल कर देगा.
पाकिस्तान पर वैश्विक निवेश बुरी तरह प्रभावित होगा.
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था भी चरमरा जाएगी.
चीन और सऊदी अरब ने भी उसका साथ छोड़ दिया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फैसले पर कोई विरोध नहीं किया.
गौरतलब है कि इससे पहले FATF ने इथियोपिया, इराक, सर्बिया, श्रीलंका, सीरिया, त्रिनिदाद और टोबैगो, ट्यूनिसिया, ट्यूनीशिया, वानुअतु और यमन को अपनी ग्रे लिस्ट में शामिल किया था.