अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

हमीरपुर में बच्चों को फांसी पर लटकाने के बाद पिता ने की खुदकुशी

हमीरपुर। जनपद के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक घर में पिता और दो मासूम बच्चों के शव फांसी के फंदे पर लटकते देख पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना पाते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गये है। शुरूआती जांच में दो मासूम बच्चों को फांसी पर लटकाने के बाद पिता के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।

एक घर में तीन लोगों के शव फांसी के फंदे पर लटकने की खबर पाते ही पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच गये है। सीओ सौम्या पाण्डेय व कोतवाल आरसी त्रिपाठी ने भी फोरेसिंक टीम के साथ मौके पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मौदहा कोतवाली क्षेत्र के भवानी गांव के अलीपुरा मजरा निवासी जगरूप सिंह के दो पुत्र अमर सिंह व विजय सिंह है। अमर सिंह (35) बड़ा पुत्र है। इसके नाम तीन बीघे की जमीन है। लेकिन खेतीबाड़ी में उसे कुछ भी नहीं मिल रहा था इसीलिये ये परिवार के भरण पोषण के लिये होटल में काम करता था। इसकी शादी मध्यप्रदेश के सागर जिले में हुयी थी।

ये पारिवारिक विवाद में अपनी पत्नी लक्ष्मी को मकरसंक्रांति के दिन मायके छोड़ आया था। दो मासूम पुत्र प्रांशू (7) व पुत्री प्रियांशी (5) यहां पिता के साथ घर में रह रहे थे। इन तीनों के शव फांसी के फंदे पर आज झूलते पाये जाने पर पूरे गांव के लोगों में हड़कंप मच गया है। बताते है कि पत्नी के वापस न लौटने पर अमर सिंह परेशान रहता था।

पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि अमर सिंह ने पहले अपने दो मासूम बच्चों को फांसी देकर हत्या कर दी फिर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। फील्ड यूनिट को बुलवाकर मामले की जांच करायी जा रही है। तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्यवाही करायी जा रही है।

उन्होंने बताया कि पारिवारिक लोगों ने बताया कि अमर सिंह की पत्नी मायके में रह रही है। और दो बच्चे इसके साथ रह रहे थे। इन दोनों में कुछ विवाद था जिससे ये परेशान थे। ये शराब भी पीता था।

Related Articles

Back to top button