राज्य

नाबालिग बेटी के साथ संबंध बनाता था बाप, मां की शिकायत के बाद हुआ गिरफ्तार

बिहार के मोतिहारी से आई रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक वारदात सामने आई है। पुलिस ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैँक के मैनेजर को नशे में धुत होकर अपनी 13 साल की नाबालिग बेटी के साथ संबंध बनाने के आरोप के बाद बीते दिनों गिरफ्तार कर लिया। ये कार्रवाई मां की शिकायत के बाद हुई है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से बच्ची की मां ने शिकायत की थी। इसके मुताबिक बैंक मैनेजर 2018 से ये घिनौना काम कर रहा था। वो अक्सर नशे में धुत होकर घर लौटता और अपनी नाबालिग बेटी के साथ संबंध बनाता था। आरोप है कि किसी को भी ये बात बताने पर वह मां और बेटी- दोनों को जान से मारने की धमकी भी देता था।

महिला के मुताबिक, आरोपी पिता कुछ साल पहले महिला सहकर्मी के साथ भी अश्लील हरकत कर चुका है। हालांकि, इस मामले को रफा-दफा कर दिया गया था। पुलिस मामले के दर्ज होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिग लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button