स्पोर्ट्स

पापा बनाना चाहते थे इंजीनियर, केएल राहुल बन गए क्रिकेटर

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के विकेटकीपिंग बल्लेबाज केएल राहुल ने विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी से भी फैन्स के दिलों में जगह बनाई है और कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल एकमात्र खिलाड़ी है जो टीम इंडिया को फंसे मैच में भी उम्मीद जगा देते है.

रविवार 18 अप्रैल को अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे केएल राहुल इस टाइम आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. वैसे पापा की गलती की वजह से उनका नाम राहुल पड़ गया.

उनके पापा सुनील गावस्कर के फैन थे. उन्होंने सोच रखा था कि बेटे का नाम गावस्कर के बेटे रोहन के नाम पर रखेंगे और जब लोकेश अपने बेटे का नामकरण कर रहे थे, तब रोहन नाम भूल गये. उन्हें लगा कि गावस्कर के बेटे का नाम राहुल है और यही नाम उन्होंने अपने बेटे को दिया.

1992 में जन्में केएल राहुल का पूरा नाम कन्नौर लोकेश राहुल है. उनके पिता डॉक्टर लोकेश इंजीनियर और मां राजेश्वरी प्रोफेसर हैं. वैसे राहुल के पापा उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे. वो पढ़ाई में अच्छे थे, लेकिन खेल से अधिक जुड़ाव था.

11 वर्ष की आयु में उन्होंने क्रिकेट को गंभीरता से लेना शुरू किया. वर्ष 2010 में कर्नाटक की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले केएल राहुल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर शुरू होने के 10 साल के भीतर लंबा सफर तय किया.

केएल राहुल के नाम कई रिकॉर्ड हैं. वो तीनों फॉर्मेंट में छक्के से शतक जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज है. वो टी20 इंटरनेशनल में चौथे क्रम पर बल्ले्बाजी करके शतक मारने वाले एकमात्र प्लेयर भी हैं.

राहुल ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में, 2016 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. केएल राहुल के नाम 36 इंटरनेशनल टेस्ट मैचों में 2 हजार 6 रन, 38 वनडे में 1509 और 49 टी20 मैचों में 1557 रन हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button