

आरोपी 22 साल का हीरा सिंह उर्फ हनी पहली पत्नी को तलाक देने के बाद आबूधाबी गया था। फेसबुक पर उसे जालंधर की छात्रा से प्यार हो गया। 24 अप्रैल को वह भारत लौट आया। हनी 31 मई को वह लड़की को साथ ले गया और मैरिज कर ली। पुलिस ने जब हनी को गिरफ्तार किया तो छात्रा शादी के जोड़े में थी।
स्टूडेंट को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी, ताकि उसका मेडिकल करवाया जा सके। एसीपी कर्णबीर सिंह ने बताया कि 7 जून को पुलिस के पास शिकायत आई थी कि एक नाबालिग लड़की को युवक अगवा कर ले गया है। पुलिस ने आरोपी को पंजाब एवेन्यू के पास से स्कूटी पर उस समय पकड़ लिया जब वह लुधियाना से जालंधर आए थे।
पूछताछ में हनी ने माना कि वह इलेक्ट्रीशियन है। फरवरी महीने में फेसबुक पर उसकी स्टूडेंट से दोस्ती हो गई थी और फिर प्यार। स्टूडेंट मैरिज के लिए मान गई थी तो वह इंडिया आ गया था। 31 मई को वह उसे शादी करने के लिए अपने साथ ले गया। वह लुधियाना में रहे और शनिवार को आए थे।