व्यापार

एफसीआई ने ई-नीलामी के जरिये 1.66 लाख टन गेहूं और 17 हजार टन चावल बेचा

नई दिल्ली : भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने खुदरा कीमतों को काबू में रखने के लिए 1.66 लाख टन गेहूं और 17 हजार टन चावल (17 thousand tonnes of rice) की बिक्री (Sale) की है। एफसीआई ने यह बिक्री ‘खुला बाजार बिक्री योजना’ (ओएमएसएस) के तहत पिछले हफ्ते 11वीं ई-नीलामी के जरिए की है।

उपभोक्ता और खाद्य मंत्रालय ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि एफसीआई ने छह सितंबर को 11वीं ई-नीलामी में देशभर के 500 डिपो से कुल दो लाख टन गेहूं और 337 डिपो से 4.89 लाख टन चावल की पेशकश की थी। इस ई-नीलामी में 1.66 लाख टन गेहूं और 17 हजार टन चावल बेचा गया है।

एफसीआई की देशभर में उचित एवं औसत गुणवत्ता (एफएक्यू) वाले गेहूं का औसत बिक्री मूल्य 2,169.65 रुपये प्रति क्विंटल रहा, जबकि मानदंडों में कुछ छूट (यूआरएस) वाले गेहूं का मूल्य 2,150.86 रुपये प्रति क्विंटल रहा। चावल के लिए भारांश औसत बिक्री मूल्य 2,956.19 रुपये प्रति क्विंटल था, जबकि पूरे भारत में आरक्षित मूल्य 2,952.27 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

केंद्र सरकार ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह अनाज की कीमतों को काबू में रखने के लिए केंद्रीय पूल से अतिरिक्त 50 लाख टन गेहूं और 25 लाख टन चावल को थोक खरीदार के लिए खुले बाजार में बेचेगी।

Related Articles

Back to top button