अन्तर्राष्ट्रीय
मालदीव में साइबर अटैक की आशंका, देर रात बंद हुईं विदेश-पर्यटन मंत्रालय समेत कई वेबसाइट्स
नई दिल्ली: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू, विदेश मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइटें बंद हो गई है। हालांकि, वेबसाइट के काम न करने का मुख्य कारण अब तक सामने नहीं आ पाया है। स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके पीछे साइबर अटैक की आशंका जताई जा रही है।
सरकार की ओर से भी अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद से भारत और लक्षद्वीप सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। मालदीव मीडिया ने रिपोर्ट दी है कि पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा को लेकर भारत और भारतीयों को बदनाम करने वाले मालदीव समर्थक अकाउंट द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए हमले के बाद एक संदिग्ध साइबर हमले में वेबसाइट्स पहुंच से बाहर हैं।