उत्तर प्रदेशराज्य

बलिया में वैक्सीनेशन के डर से बलिया में नाविक ने स्वास्थ्यकर्मी को उठाकर पटका, दूसरा पेड़ पर चढ़ा

बलिया: देश में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के दौरान तरह-तरह की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। वैक्सीनेशन को लेकर कही उत्साह का माहौल है तो कहीं-कहीं लोग वैक्सीन नहीं लगवाने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाते हुए भी दिखाई दे रहे है। इनमें से कुछ वीडियो से ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो बने हुए चर्चा का विषय वीडियो बने हुए चर्चा का विषय जी हां..उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से ऐसे एक नहीं, बल्कि दो वीडियो सामने आए है। यहां वैक्सीनेशन से बचने के लिए कोई पेड़ पर चढ़ गया तो किसी ने स्वास्थ्यकर्मी को उठाकर पटक दिया। वहीं, अब दोनों वीडियो वायरल होने के बाद ये चर्चा का विषय बने हुए है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए दोनों वीडियो में शख्स कोरोना वैक्सीन लेने से मना करते नजर आ रहे है।

नाविक ने स्वास्थ्यकर्मी को उठाकर पटका नाविक ने स्वास्थ्यकर्मी को उठाकर पटका इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे है। यह पूरा मामला बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र का है। बता दें, स्वास्थ्य कर्मियों की टीम बुधवार 20 जनवरी को लमुहीं ग्राम सभा के सामने सरयू तट पर पहुंची और नाविकों को वैक्सीनेशन के लिए बुलाने लगी। इस दौरान वैक्सीनेशन टीम के सदस्य से एक नाविक ने हाथापाई कर जमीन पर गिरा दिया। वैक्सीनेशन के बुलाए जाने से नाराज था नाविक वैक्सीनेशन के बुलाए जाने से नाराज था नाविक दरअसल, वैक्सीनेशन टीम के सदस्य ने नाविक को टीकाकरण के लिए बुलाया था, लेकिन नाव पर सवार नाविक ने टीका लेने से इंकार कर दिया। बार-बार बुलाए जाने से नाराज नाविक नाव से कूदकर वैक्सीनेशन टीम के सदस्य से उलझ गया। उसे जमीन पर गिरा दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button