पंजाबराज्य

पंजाब में बेखौफ अपराधी, लुधियाना कोर्ट परिसर में फायरिंग कर भागे आरोपी; दो युवक घायल

लुधियाना: लुधियाना में फायरिंग का मामला सामने आया है। कोचर मार्केट में लुधियाना कोर्ट के बाहर मंगलवार को कई राउंड गोलियां चलीं। ताबड़तोड़ हुई इस फायरिंग के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भागने लगे।

मंगलवार को लुधियाना कोर्ट परिसर एक बार फिर फायरिंग से दहल गया। दो युवकों ने कचहरी कंपलेक्स में ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोलियों बरसाने के बाद अज्ञात युवक वहां से भागने में कामयाब रहे। इस फायरिंग में 2 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सिविल हॉस्पिटल लुधियाना दाखिल करवाया गया है। घायलों में से एक की शिनाख्त अमित और के तौर पर हुई है जबकि दूसरे की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

एसीपी सुमित सूद ने पत्रकारों को बताया कि कोर्ट परिसर के बाहर गोलियां चलाई गईं और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि शुरुआती जांच में मामला नशा तस्करी को लेकर हुए विवाद का बताया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और जांच शुरू कर दी है। बता दें कि, मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को सील करके सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

इस पूरे घटनाक्रम के बारे में एक चश्मदीद ने भी बताया। चश्मदीद सुखदीप ने बताया कि फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हुआ है। सुखदीप ने बताया कि वह लुधियाना कोर्ट परिसर के पास से गुजर रहा था, तभी अचानक दो युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

Related Articles

Back to top button