उत्तर प्रदेशलखनऊ

फोन पर प्रेमी से झगड़ने के बाद महिला सिपाही ने की खुदकुशी

लखनऊ: ‘इश्क ने निकम्मा कर दिया गालिब वर्ना हमभी थे बड़े काम के’, गालिब का ये शेर महिला सिपाही के सुसाइड मामले में एकदम सटीक बैठ रहा है। राजधानी लखनऊ के कैंट थानाक्षेत्र अन्तर्गत सुभाष मोहाल सदर में किराए पर रहने वाली महिला सिपाही आंशी तिवारी (27) ने मंगलवार देर रात खुदकुशी कर ली। महिला सिपाही ने फोन पर प्रेमी से झगड़ने के बाद आत्मघाती कदम उठाया है। वहीं, मृतका के परिजनों ने प्रेमी पर बेटी को ब्लैकमेल किए जाने का आरोप लगाते हुए सम्बन्धित थाने में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कैंट पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास के मुताबिक, मूलरूप से उन्नाव जनपद के गांधीनगर निवासी साड़ी कारोबारी अंजनी की बेटी आंशी तिवारी पुलिस भर्ती बोर्ड में बतौर महिला सिपाही के पद पर तैनात थी। वह सुभाष मोहाल सदर में पार्षद आशुतोष शुक्ल के घर किराए पर रहती थी। भाई प्रशांत तिवारी का कहना है कि मंगलवार रात करीब 11:50 पर बहन के वाट्सएप नंबर पर इटावा के रहने वाले प्रेमी अखिल त्रिपाठी का मैसेज आया। बातचीत के दौरान दोनों में झगड़ा हो गया।

एडीसीपी पूर्वी ने परिजनों से पूछताछ की तो उस दौरान मां सुषमा ने बताया कि कुछ साल पहले फेसबुक के माध्यम से बेटी आंशी की दोस्ती इटावा निवासी अखिल से हुई थी। जिसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ गई थीं।

Related Articles

Back to top button