टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
इंडीज के खिलाड़ियों ने मास्क पहनकर की फील्डिंग, तितलियों और कीड़ो ने किया परेशान
लखनऊ। अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के मध्य खेला गया पहला वनडे स्मोग और दमघोंटू धुंए की चपेट में रहा था लेकिन लखनऊ में बीते दिनों प्रदूषण का स्तर कम होने से राहतरही। इसके बावजूद आज दूसरे वन डे में खिलाड़ी परेशान रहे। इसमें वेस्टइंडीज टीम का एक खिलाड़ी शेल्डन कोर्टेल, कीरोन पोलार्ड सहित कई खिलाड़ी मैदान में फील्डिंग के वक्त मास्क लगाए दिखे तो अफगानिस्तान की बल्लेबाजी के वक्त डग आउट में बैठे एक अफगान क्रिकेटर के चेहरे पर भी मास्क दिखा। वही कुछ खिलाड़ी खाली खड़े हुए अपनी टी-शर्ट की कॉलर से मुंह ढक रहे थे। हालांकि इसका कारण प्रदूषण नहीं बल्कि मैदान पर भारी संख्या में उड़ रहे कीड़े थे। वहीं अफगानिस्तान की पारी के दौरान काली तितलियों ने भी खूब परेशान किया। आलम यह रहा कि बीच में कुछ समय मैच रोक कर स्टेडियम कर्मियों ने स्प्रे करके तितलियों और कीड़ो को भगाया।
जुटे कम दर्शक, लेकिन फिर भी खिलाड़ियों के उत्साह बढ़ाने में नहीं रही कमी
लखनऊ। अफगानिस्तान व वेस्टइंडीज के मध्य अटल इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में जहां दर्शक की जुटान खासी रही थी। वहीं आज खेले गए दूसरे वनडे में अपेक्षा के मुताबिक कम दर्शक जुटे। हालांकि दूसरा शनिवार होने के चलते दर्शकों की भारी संख्या होने की उम्मीद जताई जा रही थी। वैसे शनिवार को सुप्रीम कोर्ट को अयोध्या मसले पर फैसला सुनाना था, उसके चलते पूरे प्रदेश में हाईएलर्ट था और धारा 144 भी लगी थी। इसी दौरान शनिवार सुबह 10ः30 बजे सुप्रीम कोर्ट ने जैसे ही अयोध्या प्रकरण पर फैसला सुनाया। उसके बाद भी ये उम्मीद की जाती रही थी कि मैच में दूसरा शनिवार होने से दर्शक मैच देखने उमड़ेंगे लेकिन मैच शुरू होते ही ये लगने लगा था कि इस मैच में पिछले वनडे के मुकाबले कम दर्शक जुटेंगे।
हालांकि दर्शक भले ही कम रहे लेकिन दर्शकों ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों का पूरा उत्साह बढ़ाया। आज दर्शकों ने जब-जब वेस्टइंडीज का विकेट गिरता तो भोंपू बजाकर खुशी का इजहार किया। वही दर्शक भारत माता की जय के नारे लगाते हुए जमकर टीमों का उत्साह बढ़ाते दिखे। चेहरे पर फेस पेटिंग किए कुछ दर्शकों के हाथ में तिरंगा झंडा लहराता दिखा। तो दूसरी ओर अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने खासी दूरी तय करके लखनऊ आए अफगानी नागरिकों ने अपनी राष्ट्रीय टीम का उत्साह जमकर बढ़ाया। इन अफगानियों के हाथ में अफगान का राष्ट्रीय ध्वज था जिसे लहराकर वह अपनी टीम का उत्साह बढ़ाते। बताते चले कि पहले वनडे में इस स्टेडियम में मैच देखने लगभग आठ हजार के करीब दर्शक जुटे थे।