उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

अयोध्या जा रहे मां-बेटे समेत 4 श्रद्धालुओं की मौत, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा

बाराबंकी: रविवार सुबह 5 बजे बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बस और टेंपो ट्रैवलर की टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 6 घायल हो गए। यह हादसा बाराबंकी के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के फूटहा भवनियापुर गांव के पास हुआ। छत्तीसगढ़ से अयोध्या जा रही बस खराब होने के कारण हाइवे पर किनारे खड़ी थी। इसी दौरान महाराष्ट्र से अयोध्या जा रही टेंपो ट्रैवलर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैवलर के अंदर बैठे सभी श्रद्धालु फंस गए।

पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने टेंपो ट्रैवलर को गैस कटर से काटकर शवों और घायलों को निकाला। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष हैं। इनके नाम दीपक, सुनील बाडमेर, अनुसुइया और जयश्री हैं। सुनील बाडमेर और अनुसुइया मां-बेटे हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैवलर बस से चिपक गई। गैस कटर मंगाकर ट्रैवलर को काटा गया। करीब दो घंटे के रेस्क्यू के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सका। पुलिस ने बताया कि हादसे की शुरुआती वजह ओवर स्पीड है। ट्रैवलर की स्पीड 120 के करीब थी।

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया गया है। हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button