आयरलैंड: पेट्रोल स्टेशन में भयंकर ब्लास्ट, 3 बच्चों समेत 10 की दर्दनाक मौत
नई दिल्ली. आयरलैंड (Ireland) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के डोनेगल में एक गैस स्टेशन में ब्लास्ट (Gas Station Blast) हो गया है। इसमें 10 लोगों की मौत भी हो गई है। मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना बीते 7-8 अक्टूबर की दरमियानी रात को हुई। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया। पुलिस ने बताया की इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। हालाँकि पुलिस को अब तक पेट्रोल स्टेशन पर हुए धमाके की वजह का साफ़ पता नहीं चल सका है।
घटना बाबत एनी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नॉर्थवेस्ट आयरलैंड के डोनेगल काउंटी के एक छोटे से गांव क्रीस्लो में एप्पलग्रीन पेट्रोल स्टेशन पर एक जोरदार धमाका हुआ। यह धमाका इतना भयानक था कि, आसपास की कुछ इमारतें पूरी तरह से तबाह हो गईं। साथ ही घटनास्थल पर खड़ी कारें भी मलबे में तब्दील हो गईं। इस दिल-दहलाने वाले हादसे में 3 महिलाओं, 3 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई है।
हालाँकि पेट्रोल स्टेशन पर हुए इस भयानक धमाके की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है। इस भयंकर घटना पर आयरिश प्रधान मंत्री माइकल मार्टिन ने अपना दुख जताया। उन्होंने इस बाबत ट्वीट किया कि, “विनाशकारी विस्फोट के बाद क्रिस्लो के पूरे समुदाय के प्रति हमारी संवेदना। हम उनके साथ हैं। सभी आपातकालीन सेवाएं इस दर्दनाक स्थिति से निपटने के लिए काम कर रही हैं। ये घटना एक त्रासदी है।” वहीं पुलिस के अनुसार, इस हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।