राज्य

भुवनेश्वर में रफ्तार का कहर, थार और ट्रेलर की भीषण टक्कर, तीन युवकों की मौके पर मौत


ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया। राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर गंगपड़ा टोल गेट के पास तेज रफ्तार थार गाड़ी अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रेलर में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि थार अत्यधिक गति में थी और सामने चल रहे धीमी रफ्तार ट्रेलर से चालक नियंत्रण खो बैठा। जोरदार टक्कर के बाद थार के परखच्चे उड़ गए और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।

घायल युवक की हालत नाजुक
हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए एम्स भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार घायल युवक की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।

मदनपुर क्षेत्र के बताए जा रहे युवक
मृतक और घायल युवक जटनी ब्लॉक के मदनपुर इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस ने अब तक उनकी आधिकारिक पहचान की पुष्टि नहीं की है। पहचान की प्रक्रिया और परिजनों को सूचना देने का कार्य जारी है।

पुलिस जांच में जुटी, शव पोस्टमार्टम को भेजे
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक थार की रफ्तार बेहद तेज थी और टक्कर के बाद गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।


Related Articles

Back to top button