पंजाब

IELTS इंस्टीट्यूट में लगी भीषण आग, शीशे तोड़ अंदर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमें

खन्ना: यहां जी.टी.बी. मार्केट के पास रेस्ट हाउस मार्केट में एक आईलेट्स इंस्टीट्यूट में देर रात भयानक आग लग गई। इंस्टीट्यूट की सीढ़ियों पर लगे बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जानकारी के अनुसार आईलेट्स इंस्टीट्यूट पहली मंजिल पर है, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर एक रेस्टोरेंट खुला है। आग फैलने पर तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

फायर ब्रिगेड की टीमों ने शीशे तोड़कर अंदर दाखिल होकर आग पर काबू पाया। रेस्टोरेंट में काम करने वाले मनोज ने बताया कि जब अचानक धुआं उठता देखा गया तो उसने आईलेट्स इंस्टीट्यूट का शटर और शीशा तोड़कर आग बुझाने की कोशिश की पर आग बढ़ने पर फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।

आग लगने के कारण बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट होने की खबर है। फायर ब्रिगेड की टीमों ने रेस्तरां से सिलेंडर भी निकाल लिए। फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि जब आग लगने की सूचना मिली तो देखा गया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। टीमों ने शटर और शीशे तोड़कर आग पर काबू पाया।

Related Articles

Back to top button