अपराधउत्तर प्रदेशफ़िरोज़ाबादब्रेकिंगराज्य

गत्ता फैक्टरी में भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका

गत्ता फैक्टरी में भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका

फिरोजाबाद : थाना लाइनपार क्षेत्र अन्तर्गत एक गत्ता फैक्टरी में बुधवार को अचानक भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

थाना लाइनपार क्षेत्र स्थित फारुकी ग्लास कारखाना के परिसर में गत्ता फैक्टरी है। बुधवार को इस गत्ता की फैक्टरी में अचानक भीषण आग लग गयी। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटों को दूर दूर तक देखी गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी होते ही फैक्टरी मालिक ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पर फिरोजाबाद के साथ-साथ टूंडला और शिकोहाबाद से फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब चार घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण क्या है और इस आग में कितना नुकसान हुआ है, अभी यह कह पाना मुश्किल है।

अग्निशमन विभाग के सीएफओ जसवीर सिंह ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी हुई बताई जा रही है, फिर भी इसकी जांच की जाएगी। नुकसान के बारे में आकलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दमकल की पांच गाड़ियों और कारखाने में जो भी इंतजाम थे उनकी मदद से आग पर काबू पाया गया।

[divider][/divider][divider][/divider]

यह भी पढ़े:—  बांग्लादेश यात्रा में प्रधानमंत्री ने तोड़े कई मिथक 

  1. देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
  2. फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनलके लिएhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button