हौजरी फैक्टरी में भीषण आग, एक वर्कर जिंदा जला, 2 की दम घुटने से मौत
लुधियाना: आई.जी. ऑफिस के नजदीक और ए.डी.सी.पी. ऑफिस के सामने बनी एक हौजरी फैक्टरी में दोपहर को अचानक आग लग गई। इस दौरान फैक्टरी के अंदर 5 वर्कर फंस गए थे जिनमें से एक आग में जिंदा जल गया, जबकि 2 की दम घुटने से मौत हो गई। 2 अन्य वर्कर डी.एम.सी. अस्पताल में भर्ती हैं, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
आग की सूचना मिलने के बाद ही सभी फायर स्टेशनों से करीब 25 दमकल विभाग की गाडिय़ां पहुंच गईं जिन्होंने करीब 4 घंटे कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। पुरानी कचहरी के पास गणेश हौजरी फैक्टरी में काम करने वाले राज कुमार ने बताया कि करीब एक बजे फैक्टरी में लंच टाइम हो गया। वह अपने घर लंच करने चले गए। पीछे से फैक्टरी का मेन काम संभालने वाले राजिंदर चोपड़ा, गुलशन, अश्वनी और महिंदर के साथ माधव राम अंदर ही खाना खाने के लिए बैठे थे।
खाना खाने के बाद वे फैक्टरी की ऊपरी मंजिल पर आराम करने लगे। इसी दौरान अचानक फैक्टरी में आग लग गई। जो लोग नीचे काम कर रहे थे वे और मालिक कुणाल अपने पिता के साथ बाहर निकल गए, मगर उक्त वर्कर अंदर फंस गए थे। दमकल विभाग के कर्मचारी सीढी लगाकर अंदर गए और 4 वर्करों बाहर निकाला लेकिन एक वर्कर माधव राम अंदर जिंदा जल चुका था। आग बुझाने के बाद ही उसका शव बाहर निकाला गया।