दिल्लीराज्य

ओल्ड गोविंदपुरा में मकान में लगी भीषण आग, दो लोगों की मौत, चार घायल

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के ओल्ड गोविंदपुरा इलाके में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक मकान में अचानक आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान 28 वर्षीय तनवीर और नुसरत के रूप में हुई है।

कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात 8 बजकर 46 मिनट पर जगतपुरी पुलिस थाने को ‘ओल्ड गोविंदपुरा’ की ‘बंद गली’ में आग लगने की सूचना मिली। तुरंत पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। उन्होंने देखा कि जिस रिहायशी इमारत में आग लगी थी, उसमें 10 लोग फंसे हुए थे। पुलिसकर्मियों और दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

घायलों का इलाज जारी
आग में झुलसे चार लोगों को डॉ. हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में तनवीर (28) और नुसरत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, फैजल और आसिफ (18) का इलाज अभी भी जारी है।

Related Articles

Back to top button