टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

हैदराबाद: होटल में भयंकर आग, 8 की मौत, चार्जिंग के वक्त इलेक्ट्रिक बाइक की बैट्री फटी

नई दिल्ली/हैदराबाद. तेलंगाना (Telangana) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के हैदराबाद (Hyderabad) में एक होटल में आग (Fire In Hotel) लगने से 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मामले पर हैदराबाद कमिश्नर ने बताया कि, होटल के ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर रिचार्ज यूनिट थी। यहीं से आग फैली बताई जा रही है। पहले और दूसरे फ्लोर पर धुआं भरने से यहां कूच लोगों की जान चली गई है।

घटना के समय मौजूद लोगों के अनुसार, रूबी होटल के बिल्डिंग के बेसमेंट में एक इलेक्ट्रिक वेहिकल शोरूम में एक बाइक की बैटरी फटी जिसके बाद इस आग ने पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया। हादसे के समय होटल में करीब 23-25 लोग मौजूद बताए जा रहे थे। वहीं आग और धुंए और दम घुटने से अब तक 8 लोगों की मौत हो गई जिसमें एक महिला भी है।

इसके साथ ही इस हादसे में कई लोग घायल भी गए हैं। ऐसी भी खबर है कि, आग को देख कुछ लोगों ने मारे घबराहट के जान बचाने के लिए खिड़की से नीचे कूदने की कोशिश की। इसके चलते कई लोग घायल भी हुए हैं।

मामले पर तेलंगाना के गृह मंत्री मो। महमूद अली ने कहा कि, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है। उन्होंने यह भी कहा कि, “फायर ब्रिगेड की टीमें वक्त पर रेस्क्यू के लिए पहुंच गई थीं। लेकिन, धुआं काफी ज्यादा था इसलिए कुछ लोगों की यहां मौत हो गई है । हम घटना की सभी कोणों से जांच करा रहे हैं।”

Related Articles

Back to top button