उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

लखीमपुर में भीषण अग्निकांड, दस घर खाक, पांच साल की बच्ची जिंदा जली

यूपी के लखीमपुर में भीषण आग हादसा हो गया। इसमें एक बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लखीमपुर में ईसानगर थाना क्षेत्र के बीरसिंहपुर गांव में बुधवार रात अचानक आग लग गई। आग लगने के दौरान घर के अंदर सो रही एक पांच वर्षीय बालिका की जलकर मौत हो गई। अग्निकांड में दस घर जलकर राख हो गए। दमकल विभाग और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात ईसानगर के बीरसिंहपुर गांव में अचानक आग लग गई। गांव के रहने वाले रामस्वरूप के घर से आग की लपटें उठने लगीं। जिस वक्त आग लगी उस समय गांव के ज्यादातर लोग सो रहे थे। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग विकराल रूप ले चुकी थी। ग्रामीण आग बुझाने दौड़े तब तक आग की लपटों में पूरा घर जलने लगा। देखते ही देखते आग ने गांव के दस अन्य घरों को चपेट में ले लिए।

कुछ देर बाद रामस्वरूप और उनकी पत्नी को पांच वर्षीय बेटी नेहा की याद आई। तो पता चला नेहा घर के अंदर ही रह गई है। जब तक आग बुझाकर लोग घर के अंदर पहुंचे तब तक नेहा बुरी तरह जलकर मर चुकी थी। आग लगने की सूचना पर पहुंचे एसएचओ ईसानगर देवेन्द्र कुमार दमकल की एक गाड़ी और फायर फोर्स के साथ बचाव में जुटे रहे।

पुलिस ने नेहा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया और आग के कारणों की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि 10 घर आग की चपेट में आए। इससे 10 घरों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। गांव में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने गांव वालों को शांत करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button