FIFA U-17 में टीम इंडिया को जीत के लिए अपनाना होगा ये मंत्र: सुखविंदर
भारतीय खिलाड़ियों को अपने जेहन में हार की बात कतई नहीं लानी चाहिए और जीत और बस जीत की बाबत सोचना चाहिए। दबाव की बाबत न सोचकर भारत को घर में खेलने का पूरा लुत्फ उठाना चाहिए। यह हमारी खुशकिस्मती है कि हमारे पास हमेशा अंडर-17 स्तर पर बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। यह ठीक है कि इस फीफा अंडर-17 विश्व कप में शिरकत करने वाली हमारे ग्रुप की नहीं बल्कि हर इसमें शिरकत करने वाली हर टीम बहुत मजबूत है।
भारत को इसमें बेहतरीन करने की सोच उतरना चाहिए। भारत को सकारात्मक सोच के साथ उतरना चाहिए और एक बार यदि टीम अंतिम 16 में पहुंच गई तो फिर कुछ भी मुमकिन है। हमारे लड़कों को मैदान पर उतर कर फुटबॉल का पूरा लुत्फ उठाना चाहिए।’
हमारी टीम ने जो फ्रेंडली मैच खेले हैं उनमें कितनी प्रतिद्वंद्विता थी उनकी बाबत मैं तो क्या कोई भी टिप्पणी नहीं कर सकता क्योंकि किसी ने उन्हें खुद खेलते नहीं देखा है। मेरी भारत के फुटबॉल के सबसे मंच पर शिरकत करने जा रहे नौजवान खिलाड़ियों को बस यही सलाह है कि वे अपने फुटबॉल उस्ताद की नीति को मैदान में अमल में लाकर अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलें। हमारी भारतीय टीम में सबसे ज्यादा आठ खिलाड़ी मणिपुर के और कुल दस खिलाड़ी पूर्वोत्तर से हैं।
यह दर्शाता है कि भारत में फुटबॉल के लिए अब वह जुनून है जो कभी पंजाब में हुआ करता था। पूर्वोत्तर के खिलाड़ी दरअसल बहुत उंचाई वाली इलाके पर अपने फुटबॉल कौशल को मांझते हैं और इससे वे शारीरिक रूप से ज्यादा मजबूत होते हैं। पंजाब में फुटबॉल की चमक फीकी पड़ने का एक बड़ा कारण जेसीटी की टीम का बंद होना है। एक जमाना था जब मैंने भाईचुंग भूटिया और रैनेडी सिंह जैसे पूर्वोत्तर के और केरल के आईएम विजयन जैसे खिलाड़ियों को जेसीटी में शामिल किया था। बाद में सुनील छेत्री भी जेसीटी के लिए खेले। मैं जाने माने फुटबॉल कोच जोसेफ गेली के भारत की अंडर-23 टीम का चीफ कोच रहते उनके साथ सहायक कोच रहा।’
सुखविंदर बताते हैं, ‘हमारे समय में क्रिकेट के बाद फुटबॉल दूसरा सबसे लोकप्रिय खेल था। तब हमारी भारतीय फुटबॉल टीम और जेसीटी की टीम के मैच को देखने के लिए स्टेडियम फुटबॉल फैंस से भरा रहता था। क्रिकेट में रणजी मैच में सौ-दो दर्शक बमुश्किल जुटते थे। दरअसल डीसीएम टूर्नामेंट के बंद होने और डूरंड कप सरीखे टूर्नामेंट के अपनी चमक खोने से भारतीय फुटबॉल ने अपनी पहचान खोई है।’