राज्यराष्ट्रीय

युद्धग्रस्त इजराइल से 286 यात्रियों को लेकर 5वीं उड़ान भारत के लिए रवाना, नेपाल के 18 नागरिक भी सवार

तेल अवीव. इजराइल-हमास के युद्ध (Israel-Hamas War) अभी भी जारी है। इजराइल सेना लगातार गाजा पट्टी पर एयर स्ट्राइक कर रही है। इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने मंगलवार को कहा कि ‘ऑपरेशन अजय 2023’ ()के तहत युद्धग्रस्त इजराइल से नेपाल के 18 नागरिकों सहित 286 और यात्रियों को भारत लाया जा रहा है।ऑपरेशन अजय 2023 इजरायल-हमास युद्ध के दौरान इजराइल से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाया जाने वाला एक चालू अभियान है। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने मंगलवार को कहा कि अब तक 1,000 से 1,200 भारतीयों को इजराइल से विशेष उड़ानों से भारत वापस लाया गया है।

विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे मुरलीधरन ने कहा कि इजराइल में लगभग 20,000 भारतीय हैं और उन सभी को भारतीय दूतावास में अपना पंजीकरण कराने के लिए कहा गया है ताकि अगर उन्हें वहां से निकालना पड़े तो उनके स्थान के बारे में जानना आसान हो जाए। उन्होंने कहा कि दूतावास में पंजीकरण कराने वाले सभी लोग जरूरी नहीं कि भारत लौटना चाहते हों।

मंत्री ने कहा, “लेकिन, हमारे लिए, पंजीकरण प्रक्रिया फायदेमंद है क्योंकि हम इजराइल में इन भारतीयों के सटीक स्थानों की पहचान करने में सक्षम होंगे। जीपीआरएस प्रौद्योगिकी का उपयोग करके, हमने इजराइल में उन स्थानों का पता लगाया है, जहां भारतीय हैं। हम जानते हैं कि तेल अवीव, गाजा और अश्कलोन में कितने भारतीय हैं।” यह पूछे जाने पर कि गाजा में कितने भारतीय फंसे हुए हैं, मुरलीधरन ने कहा, “बहुत कम।” उन्होंने कहा, “अगर हमें उन्हें निकालना है, तो हम ऐसा कर सकते हैं क्योंकि हमें उनके स्थानों के बारे में जानकारी है।”

गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत इजराइल से 274 भारतीय यात्रियों को लेकर चौथी उड़ान रविवार को दिल्ली में उतरी। केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने एयरपोर्ट पर भारतीय यात्रियों का स्वागत किया। उन्होंने उनसे बातचीत की और प्रत्येक भारतीय यात्री को तिरंगे भी दिए। वीके सिंह ने बताया कि इजराइल की स्थिति के बीच भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए और उड़ानें भरी जाएंगी। भारतीय नागरिकों ने ऑपरेशन की सराहना की और कहा कि भारतीय दूतावास से समर्थन मिला और निकासी प्रक्रिया अच्छी और त्वरित थी।

उल्लेखनीय है कि इजराइल ने अपने दक्षिणी हिस्से में 7 अक्टूबर को हुए हमले में 1,400 से अधिक लोगों के मारे जाने के बाद से हमास शासित गाजा की घेराबंदी की और बमबारी की। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में इजराइली हमले में कम से कम 2,778 लोग मारे गए हैं और 9,700 अन्य घायल हुए हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, मृतकों में दो-तिहाई बच्चे हैं।

Related Articles

Back to top button