ओडिशा से ट्रक में 2.50 करोड़ का गांजा ला रहा पांचवीं पास तस्कर गिरफ्तार
गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया है जो एक 18 चक्के के बड़े ट्रक से ओडिशा से गांजा लेकर एनसीआर में सप्लाई करने आ रहा था। पुलिस ने उसके पास से 300 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 50 लाख रुपए बताई गई है।
आरोपी को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मणिपाल हास्पिटल के सामने बम्हेटा कट के पास गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि मो. जफर पांचवीं तक पढ़ा है। वह पढ़ाई छोड़ने के बाद ट्रक पर क्लिनर का काम करने लगा और धीरे-धीरे गाड़ी चलाना सीख लिया। फिर, ट्रांसपोर्ट की गाड़ी चलाने लगा।
इसी बीच आरोपी बरेली के ट्रक ड्राइवर जावेद के संपर्क में आया। जावेद ओडिशा से ट्रक में गांजा छिपाकर लाता था और उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में सप्लाई करता था। जावेद ने मो. जफर को भी अपने साथ तस्करी के काम में लगा लिया। इस काम में काफी आमदनी होने लगी। इसी बीच पुलिस को भनक लगी और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।