लोहिया संस्थान में तीमारदारों ने चाकू से गार्ड और वार्ड ब्वाय पर किया हमला
लखनऊ: गोमतीनगर के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में मंगलवार को सीनियर डॉक्टर के वार्ड निरीक्षण के दौरान गार्ड और वार्ड ब्वाय ने तीमारदारों को रोका तो उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले से दो वार्ड ब्वाय और एक गार्ड घायल हो गया। पुलिस ने पांच हमलावरों को दबोचकर पूछताछ शुरु कर दी है।
थाना प्रभारी विभूतिखंड ने बताया कि रोजाना की तरह लोहिया संस्थान में सीनियर डॉक्टर वार्ड का निरीक्षण कर रहे थे। इस बीच एक मरीज के तीमारदार वार्ड में जा रहे थे। वार्ड ब्वाय ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह लोग गाली-गलौच करने लगे।
यह भी पढ़े:- झूठ अफवाह : दिल्ली में पुलिस ने केजरीवाल को घर में नजरबंद नहीं रखा
ब्वाय सचिन पर चाकू से हमला
विरोध पर वार्ड ब्वाय सचिन पर चाकू से हमला कर दिया। साथी के चिल्लाने की आवाज सुनकर वार्ड ब्वाय जय प्रकाश और गार्ड सनातन कुमार बचाव में दौड़े तो हमलावरों ने उन पर भी चाकू से हमलाकर घायल कर दिया। इस घटना से पूरे संस्थान में अफरा-तफरी मच गई। इस बीच कई अन्य गार्ड और कर्मचारी पहुंचे और हमलावरों को दबोचकर पीटने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच हमलावरों को पकड़कर हिरासत में ले लिया।
लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह ने बताया
इस घटना को लेकर लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह ने बताया कि जिस ने चाकू मारा है, उसका कोई मरीज एचडीयू में भर्ती था। वह जबरन अंदर जाना चाह रहा था। कर्मचारी ने जब उसे रोका तो उसके सीने पर चाकू मारकर घायल कर दिया। इस मामले में पीड़ित की ओर से हमलावारों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी जायेगी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।