सेनानी आश्रित परिवार ने शोक सभा का किया आयोजन
बांगरमऊ-उन्नाव: कांग्रेस के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन पर आज नगर के हरदोई मार्ग पर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद परिवार संगठन तथा सेनानी आश्रित परिवार द्वारा शोक सभा आयोजित की गई। शोक सभा में संग्राम सेनानी आश्रित परिषद के जिला मंत्री अनुभव शुक्ल एडवोकेट ने उत्तर प्रदेश में हो रही निर्मम हत्याओं के विरोध में गहरा आक्रोश प्रकट किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित परिषद के जिला मंत्री शुक्ल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के दौरान अभी हाल में ही एटा में पांच ब्राह्मणों और बुलंदशहर में जो साधुओं की निर्मम हत्याएं की जा चुकी है। इसके अलावा गोरखपुर में पुलिस की पिटाई से एक साधु की मौत हुई है।
प्रतापगढ़ में एक 18 वर्षीय युवती की हत्या कर दी गई। चंदौली में किसान दुलारे यादव तथा टांडा में एक अन्य किसान की निर्मम हत्या हुई है। लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार इन हत्याओं का पर्दाफाश नहीं कर सकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हत्याओं का दौर इस कदर बढ़ा है कि लोग भयाक्रांत हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लॉक डाउन में किसान अपनी सब्जी शहरों को नहीं ले जा पा रहे हैं और सब्जी विक्रेताओं को पुलिस द्वारा जमकर प्रताड़ित भी किया जा रहा है।
प्रशासनिक निगरानी के अभाव में चंद व्यवसाई परचून के सामान के चौगुना दाम वसूल कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से भ्रष्टाचार में लिप्त व्यवसायियों के विरुद्ध अंकुश लगाए जाने तथा बीते दो माह के दौरान ताबड़तोड़ हुई हत्याओं में शामिल लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई। अंत में शोक सभा में मौजूद सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर हुतआत्मा की शांति ईश्वर से प्रार्थना की। शोक सभा में शैलेंद्र कुमार शुक्ल एडवोकेट, दिनेश सिंह, रचना बाजपेई, दीपिका द्विवेदी, रीना त्रिपाठी, अपूर्व शुक्ला, वंश गोपाल मिश्रा, सरोज दीक्षित, कृति बाजपेई, संकल्प, रिद्धिका व कणिका आदि सहित करीब आधा सैकड़ा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित शामिल हुए।