एफआईएच प्रो लीग : अगले साल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत शुरू करेगा अपना सफ़र
स्पोर्ट्स डेस्क : अगले वर्ष फरवरी में एफआईएच प्रो लीग के तीसरे सीजन में भारतीय पुरूष हॉकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
एफआईएच द्वारा जारी अगले साल के टूर्नामेंट के प्रोग्राम के अनुसार भारतीय टीम फरवरी में आस्ट्रेलिया और स्पेन से भी खेलेगी. वही टीम अगले साल पांच मैच विदेश में खेलने के बाद भारत में जर्मनी और अर्जेंटीना के खिलाफ मैच खेलेगी.
भारतीय टीम 12 और 13 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से और 26 तथा 27 फरवरी को स्पेन से खेलेगी. भारत का जर्मनी से 12 और 13 मार्च का जबकि अर्जेंटीना से 19 और 20 मार्च को मैच होगा. इसके बाद भारत में ही दो और तीन अप्रैल को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाएंगे.
वही बेल्जियम के खिलाफ 11 और 12 जून और नीदरलैंड के खिलाफ 18 और 19 जून को उनके मैदान पर खेलेगी. भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह ने बोला कि इस टाइम हमारा फोकस टोक्यो ओलंपिक है लेकिन उसके बाद हम इसकी तैयारी करेंगे. एफआईएच प्रो लीग का दूसरा सीजन अभी जारी है. भारत इस महीने स्पेन और जर्मनी के खिलाफ खेलेगा.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos