स्पोर्ट्स

एफआईएच प्रो लीग : भारतीय टीम ने अर्जेंटीना को शूटआउट में दी मात

स्पोर्ट्स डेस्क : एफआईएच प्रो लीग में भारतीय टीम ने एक वर्ष से भी अधिक टाइम के बाद शानदार वापसी करते हुए मेहमानों को उनके घर ब्यूनर्स आयर्स में पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से मात दी.

इस लीग के दो मैचों में भी ओलंपिक विजेता अर्जेंटीना कोई कमाल नहीं कर सकी. शनिवार रात भारत की ओर से पहला गोल हरमनप्रीत सिंह ने दागा. जल्द ही अर्जेंटीना ने स्कोर बराबर कर दिया और फिर भारत पर 2-1 से बढ़त ले ली.

मैच खत्म होने में छह सेकेंड शेष थे, तभी हरमनप्रीत ने अपना और टीम का दूसरा गोल करके टीम को 2-2 की बराबरी दिला दी. इसके बाद शूटआउट में भारतीय कप्तान श्रीजेश ने दोबारा कमाल दिखाया जबकि पांच मौके में अर्जेंटीना दो ही गोल कर सका.

कोरोना के फैलने से पिछले पूरे वर्ष भारतीय प्लेयर्स को बंगलूरू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण में ही रहना पड़ा था. भारत ने अपना पिछला एआईएच हॉकी प्रो लीग मुकाबला पिछले वर्ष भुवनेश्वर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.

भारतीय टीम एफआईएच प्रो लीग पॉइंट्स टेबल में सात मुकाबलों में 12 पॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर हैं, जिसमें उसके नाम तीन जीत और दो हार हैं वही एक मैच ड्रॉ रहा था. वैसे भारतीय टीम के लिये तगड़े प्रतिद्वद्वियों के खिलाफ आगामी प्रो लीग में खेलने से टोक्यो ओलंपिक से पहले अच्छी प्रैक्टिस मिल जाएगी.

भारत ने इस वर्ष फरवरी में इंटरनेशनल हॉकी का आगाज किया जब उन्होंने यूरोप का दौरा किया जिसमें उन्होंने जर्मनी और ब्रिटेन के खिलाफ चार मुकाबलों में दो ड्रॉ और दो जीत दर्ज कीं. इन मुकाबलों का आयोजन भारतीय पुरुष टीम की पोस्टपोन हुए टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के लिए हुआ था.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button