स्पोर्ट्स

एफआईएच प्रो लीग : मनप्रीत सिंह बने कप्तान, ये दो खिलाड़ी टीम में लौटे

स्पोर्ट्स डेस्क : अगले महीने से खेले जाने वाले एफआईएच प्रो लीग मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी ओलंपिक विजेता मनप्रीत सिंह करेंगे. मनप्रीत निजी कारणों से हाल में यूरोप दौरे पर नहीं गये थे.

ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह और वरुण कुमार टीम में लौटे है. वो चोटिल होने की वजह से पिछले दौरे पर नहीं गये थे. हॉकी इंडिया ने 22 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जो ब्यूनस आयर्स में 11 और 12 अप्रैल को अर्जेंटीना से खेलेगी. टीम की रवानगी बुधवार को हुई.

भारत इसके अलावा जुलाई में खेले जाने वाले टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के चलते अर्जेंटीना के खिलाफ छह व सात अप्रैल और 13 व 14 अप्रैल को प्रैक्टिस मैच भी खेलेगा.

टीम में गोलकीपर पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, सुरेंद्र कुमार, बीरेंद्र लकड़ा, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, राज कुमार पाल, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, गुरजंत सिंह, दिलप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, जसकरण सिंह, सुमित और शैलानंद लाकड़ा को जगह मिली है.

वही अनुभवी आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह और सिमरनजीत सिंह को आराम दिया गया है. हम 22 प्लेयर्स की टीम लेकर जा रहे हैं. ये टोक्यो ओलंपिक से पहले प्लेयर्स को अनुभव दिलाने और उन्हें इंटरनेशनल स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने का अवसर देने के बीच संतुलन बनाने का प्रयास है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button